News Vox India
खेती किसानी

आंवला में विद्युत समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया बिजली घर पर प्रदर्शन, किसानों की सूख रही फसलें

 

आंवला। जनपद बरेली के आंवला क्षेत्र के गांव गोठा खंडुवा, किशनपुर गोटिया व मझौआ आदि गांव में ग्रामीणों ने बिजली न आने को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए बिजली घर पर पहुंचकर प्रदर्शन किया और बिजली की समस्या के निस्तारण कराने की मांग की।ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण खंड रहटुईया पर प्रदर्शन कर उन्हें प्रार्थना पत्र सौंपा। उन्होंने बताया ग्राम गोठा खंडुवा, किशनपुर, किशनपुर गौटिया, मझुआ आदि सहित ग्रामीण क्षेत्र में करीब 20 दिन से बिजली की समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया किसानों ने अपने-अपने खेतों में धान की फसल लगाई है।

 

 

खेतों की सिंचाई निजी नलकूपों से होती है परंतु निजी नलकूपों पर विद्युत ग्राम कसूमरा से टू फेस हो जाती है जिसकी शिकायत रहटुईया फीडर पर की जा चुकी है। परंतु कोई भी कर्मचारी विद्युत सही लाइन ठीक नहीं करता है ना ही कोई बात करने को तैयार है जिसके कारण किसानों के धान की फैसले सूख रही है। ग्रामीणों ने बताया रहटुईया बिजली घर से करीब 12 गांव जुड़े हुए हैं और बिजली घर पर लगा ट्राला लोड नहीं ले पा रहा है। उसकी क्षमता अधिक होनी चाहिए और दर्जनों ग्रामीणों ने बिजली घर पर पहुंचकर प्रदर्शन किया उन्होंने समस्या का समाधान शीघ्र करने की मांग की है।

इस दौरान विवेक, धर्मपाल, जाहिद खान, रोहित खां, अशोक पाल सिंह, अभय सिंह, जितेंद्र, राजपाल, रनवीर सिंह, मनवीर सागर, आकाश, राहुल आदि सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

Related posts

आंवला तहसील सभागार में sdm  की अध्यक्षता में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

newsvoxindia

 बरेली की डेलापीर मंडी में सब्जियों  के थोक के यह है  भाव , देखें  यह सूची ,

newsvoxindia

 भारी बारिश में बह गया कच्चा पुल, दर्जनों गांवों का रास्ता बाधित, पढ़े पूरी खबर

newsvoxindia

Leave a Comment