आंवला तहसील क्षेत्र में टिकुरी के दर्जनों ग्रामीणों ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को लेकर एसडीएम से शिकायत की है। ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया राशन की दुकान के चयन हेतु चुनाव बिना नोटिस दिए तथा ना ही कोई सूचना दी गई और ना ही पंचायत घर पर चुनाव का नोटिस चस्पा किया गया बताया खराब मौसम अधिक वर्षा होने के कारण संख्या बल न होने पर भी और पंचायत सदस्यों की उपस्थिति भी नहीं रही और फर्जी हस्ताक्षर कराकर अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रस्ताव कर दिया।
Advertisement
ग्रामीणों ने इस मामले में पहले भी सूचित किया और प्रस्ताव का विरोध किया। परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस दौरान भानु प्रताप, रामदास पाल, सुनेशपाल, पूरनलाल, खेमपाल, उमेश पाल सहित दर्जनों ग्रामीण रहे।