आंवला। तहसील क्षेत्र के ग्राम मझौआ के ग्रामीणों ने एसडीएम को दी शिकायत में बताया गुरुवार को ग्राम प्रधान एवं ब्लाक के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सांठगांठ करके गुपचुप तरीके से बिना ओपन प्रस्ताव के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का आवंटन कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि आवंटन नियम विरुद्ध है और गुपचुप तरीके से अपने पक्ष के लोगों से हस्ताक्षर करा लिए हैं। उन्होंने खुली बैठक में प्रस्ताव करने और जो प्रस्ताव हुआ है उसे निरस्त करने की मांग की है। इस दौरान ओमकार, वीरपाल, रूपकली, मंजू वाला, शांति देवी, प्रेमवती, विपिन मौर्य, रजनेश, संजीव, जय सिंह, सचिन, विकास सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।