शीशगढ़। थाना क्षेत्र के एक गांव में ग्राम प्रधान के द्वारा नाली के निर्माण मे पीला ईट का प्रयोग किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ग्रामीणों ने वीडीओ को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है।
गांव जियानगला निवासी कैलाश ने वायरल वीडियो में बताया कि उनके गांव में ग्राम प्रधान के द्वारा खेमकरन लाल वर्मा के मकान से लेकर लाल सिंह के मकान तक नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसमे पीला ईंट आदि घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने खंड विकास अधिकारी शेरगढ़ व सी एम पोर्टल पर शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
इस संबंध में ग्राम प्रधान पति रेवा राम से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया, सचिव इमरान खान ने बताया कि उन्हें जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है तो गलत है,उनके द्वारा जांच कर रिपोर्ट भेजी जाएगी।
बीडीओ शेरगढ़ से फोन पर बात करना चाही तो उनका फोन नहीं उठा।