फतेहगंज पश्चिमी। कस्बा में इंजन का सामान लेने जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर गंभीर घायल कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के द्वारा उसे बरेली अस्पताल भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक गांव मुगलपुर निवासी कल्लू रविवार को शाम के समय कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में इंजन का सामान लेने जा रहे थे।
ऑटो से उतरकर वह हाइवे से कस्बा में जाने वाले रोड पर पैदल जाते समय वसीट नाले के पास कोई अज्ञात वाहन टक्कर मारकर भाग गया।हादसे में कल्लू गंभीर रूप से घायल हो गए।राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के द्वारा उन्हें अस्पताल भेज दिया।