News Vox India
खेती किसानी

कोल्हू से 50 लीटर डीजल चोरी करते दो चोर पकड़कर पुलिस को सौंपे

शीशगढ़।थाना क्षेत्र के गांव कैमरिया निवासी राजेंद्र का गांव के बाहर कनकपुरी रोड पर गन्ने की पिराई करने का कोल्हू है। पास में नितिन, इकबाल,धर्मेंद्र, जान मोहम्मद आदि के भी कोल्हू है। सभी कोल्हू के इंजन डीजल से चलते हैं।

Advertisement

 

कैमरिया निवासी राजेंद्र ने बताया मंगलवार की रात में बह अपने कोल्हूँ पर सो रहे थे।लगभग 4 बजे दो चोरों ने कोल्हू पर लगे इंजनों से डीजल चोरी कर लिया। आहट होने पर उनकी आंख खुल गई तो बह डर गए और शोर मचाया तो पास के कोल्हू वाले भी इकठ्ठे हो गए।सभी ने घेराबंदी करके चोरों को पकड़ लिया।

 

 

जिनके पास से इंजनों से चोरी किया हुआ दो कैनो मे लगभग पचास लीटर डीजल मिला तथा पास में ही सड़क पर एक मैजिक गाडी खड़ी थी जो इन्हीं लोगों की थी। नाम पूछने पर एक ने अपना नाम कल्लू व दूसरे ने करन निवासी कस्वा किच्छा जिला रुद्रपुर बताया।
पीड़ित राजेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने चोरों के खिलाफ डीजल चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related posts

एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने की 

newsvoxindia

तमंचे से दबंग ने किया फायर, मुकदमा दर्ज

newsvoxindia

फतेहगंज पश्चिमी में  निकाली गई  भगवान श्रीकृष्ण की शोभायात्रा

newsvoxindia

Leave a Comment