कोल्हू से 50 लीटर डीजल चोरी करते दो चोर पकड़कर पुलिस को सौंपे

SHARE:

शीशगढ़।थाना क्षेत्र के गांव कैमरिया निवासी राजेंद्र का गांव के बाहर कनकपुरी रोड पर गन्ने की पिराई करने का कोल्हू है। पास में नितिन, इकबाल,धर्मेंद्र, जान मोहम्मद आदि के भी कोल्हू है। सभी कोल्हू के इंजन डीजल से चलते हैं।

Advertisement

 

कैमरिया निवासी राजेंद्र ने बताया मंगलवार की रात में बह अपने कोल्हूँ पर सो रहे थे।लगभग 4 बजे दो चोरों ने कोल्हू पर लगे इंजनों से डीजल चोरी कर लिया। आहट होने पर उनकी आंख खुल गई तो बह डर गए और शोर मचाया तो पास के कोल्हू वाले भी इकठ्ठे हो गए।सभी ने घेराबंदी करके चोरों को पकड़ लिया।

 

 

जिनके पास से इंजनों से चोरी किया हुआ दो कैनो मे लगभग पचास लीटर डीजल मिला तथा पास में ही सड़क पर एक मैजिक गाडी खड़ी थी जो इन्हीं लोगों की थी। नाम पूछने पर एक ने अपना नाम कल्लू व दूसरे ने करन निवासी कस्वा किच्छा जिला रुद्रपुर बताया।
पीड़ित राजेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने चोरों के खिलाफ डीजल चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!