News Vox India
खेती किसानी

तंग गली में फ्रीजर लगाने पर दो पक्ष भिड़े, 11 के  खिलाफ  कार्यवाही

शीशगढ़। तंग गली में सभासद अपने घर के गेट पर नगर पंचायत से मिले फ्रीजर को लगबा रहे थे।तंग गली में फ्रीजर लगाने का मोहल्ले वालों ने विरोध शुरू कर दिया।विरोध पर सभासद पक्ष के लोग और मोहल्ले के लोग आपस में भिड़ गए।झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने मौके से 11लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही कर सभी को समझौता न होने तक यथास्थिति बनाने को निर्देश देकर थाने से रिहा कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला गौड़ी में सभासद कमर अली अपने घर के सामने गली में नगर पंचायत से मिला फ्रीजर लगवा रहे थे।इस पर मोहल्ले के रऊफ अहमद ने गली तंग बताकर फ्रीजर को किसी सार्वजनिक स्थल लगाने को कहकर विरोध शुरू कर दिया।जिस पर सभासद पक्ष व मोहल्ले बालों में झगड़ा शुरू हो गया।झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने सभासद कमर अली,अख्तर अली,वोसिम अली,नवेद अली,रहवर अली,कासिफ तथा दूसरे पक्ष के तोकीर अहमद,तफसीर अहमद,तहकीक अहमद,रऊफ अहमद और इम्तियाज़ अहमद को हिरासत में लेकर थाने लाकर सभी के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही कर दुवारा झगड़ा न करने की चेतावनी देकर थाने से रिहा कर दिया।

इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार ने बताया नगर पंचायत के फ्रीजर को सभासद अपने घर के सामने लगबा रहे थे।फ्रीजर को सार्वजनिक जगह पर लगाना चाहिए था।मोहल्ले वालों ने विरोध किया था।विरोध पर दोनों पक्ष झगड़ रहे थे।दोनों पक्षो के 11लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही कर समझौता होने तक यथास्थिति बनाए रखने को निर्देश देकर।फ्रीजर लगाने को मना कर दिया है।

Related posts

गुरुवार को धनु राशि के जातको को मित्रों का मिलने वाला है सहयोग ,सभी जाने दैनिक राशिफल

newsvoxindia

जिलाधिकारी ने धान क्रय केंद्र का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश ,

newsvoxindia

दुल्हन की तरह सजा शीशगढ़ थाना ,  यह थी वजह

newsvoxindia

Leave a Comment