News Vox India
खेती किसानी

दो बाईकें टकराई, एक बच्चा सहित पांच हुए घायल

आंवला से स्टेशन मार्ग पर मंगलवार की देर शाम दो बाईकें आमने-सामने टकरा गई जिसमें एक बच्चा सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया।नगर के मोहल्ला गौसिया चौक निवासी तौफीक अपनी बाईक से आंवला आ रहा था और ग्राम दिगोई निवासी विजय बहादुर अपनी पत्नी शीला देवी और 4 वर्ष की पुत्री प्रीक्षा के साथ दिल्ली जा रहे थे।

Advertisement

 

 

जिन्हें रेलवे स्टेशन छोड़ने के लिए गोटिया निवासी सोनू अपनी बाईक से आ रहा था तभी आंवला से रेलवे स्टेशन मार्ग पर दोनों की बाईकें आमने-सामने टकरा गई। जिसमें उक्त सभी घायल हो गए। घायल अवस्था में सभी निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंवला पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद तौफीक और विजय बहादुर को गंभीर हालत होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

Related posts

आईवीआरआई के वैज्ञानिकों ने  टीका उत्पादन के लिए हेस्टर वैज्ञानिकों को प्रशिक्षित किया

newsvoxindia

मंडी भाव: जानिए गेहूं, , सरसों, सहित  अन्य फसलों  का भाव

newsvoxindia

जिला निर्वाचन अधिकारी ने नवाबगंज में देखी चुनावी तैयारियां 

newsvoxindia

Leave a Comment