देवरनियां। साफ्ट टूटने से बंद हुई किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेडा मखामियां 24 घंटे बाद शुरू हो सकी। मिल के उपाध्यक्ष ने सभी डायरेक्टरों के साथ मिल प्रबंधन से मुलाकात कर नाराजगी व्यक्त की।
बरेली जिले की एक मात्र किसान सहकारी चीनी मिल नगर पंचायत देवरनियां के कस्बा सेमीखेडा में स्थित है। जिले में अन्य मिलें प्राइवेट हैं। किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेडा के इस वर्ष के पेराई सत्र का शुभारंभ 24 नवम्बर को डीएम रविन्द्र कुमार ने किया था, उस दिन मिल चालू नहीं हो पाई थी ।
शुभारंभ के चार दिन बाद मिल चालू हुई थी।मिल प्रबंधन द्वारा पहले पर्याप्त मात्रा में गन्ना न आने की बात कही जा रही थी। शनिवार को दिन में चार घंटे मिल बंद रही ।इसके बाद शनिवार रात को आर बी सी चैन मे खामी और साफ्ट टूटने की वजह से मिल फिर से बंद हो गई। मिल प्रबंधन को गन्ना तौल को भी बंद करना पडा था। चौबीस घंटे बाद रविवार की रात को मिल चालू हो गई है।
. मिल उपाध्यक्ष और डायरेक्टरों ने मिल प्रबंधन से जताई नाराजगी, किया भ्रमण।मिल के अध्यक्ष डीएम होते हैं । जबकि उपाध्यक्ष जनता में से चुना जाता है। मिल उपाध्यक्ष सत्यपाल गंगवार ने सोमवार को अपने सभी डायरेक्टरों के साथ मिल प्रबंधन से मुलाकात कर बार-बार मिल बंद होने और किसानों को होने वाली परेशानियों को लेकर नाराजगी जताई।
उपाध्यक्ष सत्यपाल गंगवार ने बताया कि हमने मिल शुरू होने से पहली बगास की पर्याप्त व्यवस्था क्यों नहीं की गई ।और बगाद सीए के द्वारा क्यों खरीदी जा रही ह जैसे मुद्दे रखे। उन्होने बताया कि मिल प्रबंधन ने सुधार का भरोसा दिया है। मिल उपाध्यक्ष और सभी डायरेक्टरों ने मिल का भ्रमण भी किया। और सुझाव प्रबंधन को दिए।