News Vox India
खेती किसानीराजनीतिशहर

किसान नेता श्रीपाल सिंह गुर्जर को दी गई श्रद्धांजलि

बरेली ।  किसान एकता संघ ने मुख्य कार्यालय पर किसान नेता श्रीपाल सिंह नेता जी की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। किसान नेता डॉ रवि नागर ने बताया कि श्रीपाल सिंह नेताजी प्रारंभ से ही हमारे कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया। आज भी जब उनके किए गए कार्यों को याद करते हैं तो आंखों में आंसू आ जाते हैं।

Advertisement

 

 

 

तीन कृषि काले कानून के खिलाफ भी वह दिल्ली में लगातार हमारे साथ डटे रहे। उनकी सेवा को कभी भूलाया नहीं जा सकता। राष्ट्रीय सचिव यज्ञ प्रकाश गंगवार ने कहा की श्रीपाल नेताजी के का इस दुनिया से चले जाना संगठन को एक बड़ी क्षति हुई है।जिसे पूरी करना असंभव है। प्रदेश अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा की वह हमेशा प्रत्येक कार्यकरता में ऊर्जा भरते रहते थे और अंत समय तक किसानों की सेवा करते रहे।
इसके पश्चात महापौर बरेली को संबोधित ज्ञापन वार्ड नंबर 19 के पार्षद अरब सिंह यादव को सौंप कर मांग की कि उनके नाम से गायत्री नगर में कश्यप बिल्डिंग से वीरेश गुर्जर की डेयरी तक के मार्ग का नामकरण उनके नाम से किया जाना चाहिए।

 

 

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष बहुरन लाल गुर्जर, प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामपाल गुर्जर,जिला उपाध्यक्ष मैनेजर खान, जिला महासचिव अवधेश गुर्जर, शिवम दुबे, महानगर उपाध्यक्ष संजय पाठक, पेशकार सिंह, प्रेमपाल गंगवार, मुकेश गंगवार, लखपत सिंह यादव,वीरेश भगत जी, वीरेश सिंह गुर्जर शहादत खान आदि बड़ी संख्या में किसान एकता संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

जिले में 9 सितंबर से घर घर खोजे जायेंगे टीबी के मरीज

newsvoxindia

छेड़छाड़ से परेशान युवती  ने मनचले की चप्पल से पिटाई करके सिखाया सबक ,क्षेत्र में वीडियो हुआ वायरल ,

newsvoxindia

अब उमा भारती की उमाश्री भारती के नाम से जानी जाएंगी , यह है वजह

newsvoxindia

Leave a Comment