शीशगढ़।खेत से 15 फिट गहरी मिट्टी उठवा रहे ग्रामीण का ज़ब उसकी भाभी ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे गन्दी गालियां देते हुए झगड़ा करने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी दी।शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।ग्राम गुलाड़िया निवासी कमला देवी पत्नी स्वर्गीय रामस्वरूप ने पुलिस को बताया कि उनके देवर ब्रज लाल,रूपचंद पुत्रगण नारायन दास अपने खेत से 15फिट गहरी मिट्टी उठवा रहे है।
आरोपी लगभग 8 फिट गहरी मिट्टी उठवा चुके हैं।गहरी मिट्टी उठने से उनके खेत को खतरा पैदा हो गया हैं।जानकारी होने पर उपरोक्त से गहरी मिट्टी उठाने को मना किया तो आरोपी ने गाली गलौच करते हुए झगड़ा करने की कोशिश की तथा जान से मारने की धमकी दी।शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बृज लाल,रूपचंद व आदेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।