News Vox India
खेती किसानीशहर

वहगुल का विकराल रूप दर्जन भर गाँवो में बाढ़ जैसे हालात

शीशगढ़। पहाड़ो से छोड़े गए पानी से शीशगढ़ क्षेत्र में वहने वाली वहगुल नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है।लगभग एक दर्जन गाँवो में पानी भरने से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।फसले जलमग्न है। 40 प्रतिशत धान की फसल की किसान रोपाई कर चुके हैं।जो खराब  होने के कगार पर हैं।

Advertisement

 

 

भाजपा नेता महेन्द्र हिन्दू ने बताया कि वहगुल नदी के पानी से गाँव लखा,गुलाड़िया कला,मदनापुर,बल्ली,नगला,मलूकपुर,ढकिया सहित लगभग एक दर्जन गाँवो में पानी भरा हुआ हैं।गाँव टॉपू बन गए हैं।ग्रामीणो का निकास बन्द हो गया है।क्षेत्र में लगभग 40 प्रतिशत धान की पौध की रोपाई हो चुकी है।प्रति एकड़ 5 से 6 हजार रुपए किसानों के धान रोपाई में खर्च हो चुके हैं।

 

खेतों में कमर तक पानी भरा हुआ हैं।जिससे धान की रोपी गईं सारी पौध सड़ जाएगी।जिससे क्षेत्रीय किसानों को भारी नुकसान होगा।अन्य फसले भी जलमग्न हैं।

Related posts

मिनी स्टेडियम में युवा कल्याण विभाग ने कराई खेलकूद प्रतियोगिता ,बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा 

newsvoxindia

फतेहगंज पूर्वी में चोरी की दो घटनाओं में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

newsvoxindia

सीएम योगी का पीलीभीत दौरा, सीएम ने देखा यूपी के गोआ बीच के नाम से फेमस चूका बीच , देखें यह तश्वीरें,

newsvoxindia

Leave a Comment