News Vox India
खेती किसानी

नाबालिग लड़की को फुसलाकर ले गया गांव का ही युवक

 

शीशगढ़। थाना क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीय लड़की को गांव का ही युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ फुसलाकर ले गया।नाबालिग लड़की के पिता ने बताया कि बीती 14 जनवरी को गांव का रहने वाला युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ उनकी नाबालिग पुत्री को फुसलाकर ले गया। नाबालिग पुत्री अपने साथ घर में रखा कुछ जेवर व नकदी ले गई।

 

जानकारी होने पर जब उन्होंने आरोपी युवक के पिता से अपनी पुत्री वापस देने को कहा तो आरोपी युवक के पिता ने उन्हें गंदी – गंदी गालियां दी व मारपीट पर उतारू हो गए। पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर नाबालिग लड़की की तलाश शुरू कर दी है।

Related posts

 बरेली की डेलापीर मंडी में सब्जियों  के थोक के यह है  भाव , देखें  यह सूची ,

newsvoxindia

किसान एकता संघ ने रामगंगा बैराज के काम शुरू करने की मांग

newsvoxindia

पंचायत सहायक संघ के अध्यक्ष बने अतुल शर्मा

newsvoxindia

Leave a Comment