बहेड़ी। एक दिव्यांग युवक ने कुछ लोगों पर उसकी ज़मीन का इकरारनामा कराने का आरोप लगाया है। आरोप है कि जब वह अपनी ज़मीन की पैमाइश कराने के लिये पहुँचा तो मौके पर पहुंचा तो उक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उसे वहां से भगा दिया। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ग्राम गिरधरपुर थाना देवरनियां निवासी शादाब हमज़ा पुत्र ज़ुलिफकार अहमद का कहना है कि वह गाटा सं0 622 मि० रकवा 0.280 हैक्टेयर ग्राम गिरधरपुर परगना रिछा तहसील बहेडी का मालिक काबिज दखील है। उसने उक्त भूमि को दिनांक 27.6.2022 को जरिये रजिस्टर्ड बैनामा खरीदी थी जिसका दाखिल खारिज भी उसके हक में होने के पश्चात खतौनी में उसका नाम दर्ज हो चुका है।
उसने अपनी भूमि की पैमाइश कराने के लिए तहसीलदार बहेड़ी को प्रार्थना पत्र दिया था जिसपर तहसील प्रशासन की टीम दिनांक 30.11.2024 को पैमाईश करने जमीन पर Length थी। आरोप है कि तभी भू-माफिया किस्म के ताहिर अली पुत्र मो0 हारून निवासी गिरधरपुर थाना देवरनिया जिला बरेली अपने गैंग के मो0 यामीन पुत्र मो० यासीन व तहसीन ताहिर व तसनीम ताहिर पुत्रगण ताहिर अली निवासीगण ग्राम गिरधरपुर थाना देवरनियां के साथ अवैध हथियारों व लाठी डंडो से लैस होकर उसकी जमीन पर अवैध कब्जा करने की नीयत से आ गये।प्रशासन की मौजूदगी में ताहिर अली के कहने पर सभी लोगों ने उसको गालियां देकर जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि हमने तो उक्त गाटा का इकरारनामा करा लिया है।
इसपर जब उसने इकरारनामे की कॉपी मांगी तो उसने देखा कि इकरारनामे की कापी देखी तो भू-माफिया ताहिर अली ने अपने गैंग के सदस्य जितेन्द कुमार पुत्र मोहन चन्द निवासी शक्ति इन्क्लेव नियर हार्टमैन क्रासिंग के सामने बरेली व मनोज चन्दा पुत्र श्री मोहन चन्द निवासी मढ़ीनाथ मन्दिर के पीछे भिटोरा, बरेली से राजेश कुमार सक्सेना एडवोकेट के साथ मिलकर हेराफेरी जालसाजी व कूटरचित तरीके से महेन्द्र पाल पुत्र चंद्रपाल निवासी ग्राम लोधीपुर बहेडी व प्रदीप कुमार पुत्र सत्यवीर निवासी याम जाम अन्तरामपुर तहसील बहेड़ी के साथ साजिश करके उसकी भूमि का फर्जी इकरारनामा करा लिया है। आरोप है कि उक्त सभी लोग उसकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करना चाहते हैं। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने ताहिर अली,मो0 यामीन, तहसीन ताहिर, तसनीम ताहिर, जितेन्द्र कुमार, मनोज चंद्रा, राजेश कुमार सक्सेना एडवोकेट, महेंद्रपाल, प्रदीप कुमार आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।