शीशगढ़ । थाना क्षेत्र के एक गांव से चाचा और भाई की मदद से लड़की को बाइक पर जबरन बैठाकर अपहरण कर ले गया युवक।
एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज। थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार लड़की के पिता ने बताया 26 सितंबर को उनकी पुत्री घर में लेटी हुई थी। तभी गांव का ही एक युवक समय करीब रात्रि 10 बजे बाइक से अपने भाई के साथ उनके घर में घुस आया और उनकी पुत्री को जबरन मोटर साइकिल पर बैठाकर अपहरण करके ले गया।
आरोपियों के साथ युबक का चाचा घर के बाहर खड़ा हुआ था। अपनी पुत्री को बचाने के लिए मोटरसाइकिल का पीछा किया लेकिन वह बुजुर्ग था और मोटरसाइकिल को नहीं पकड़ सका। आरोप है कि ग्रामीण की आंखों के सामने पुत्री का अपहरण कर लिया गया।तब से आज तक पुत्री का कोई पता नहीं चला है।आरोपी लगातार धमकी दे रहे हैं कि अगर तूने कहीं कार्यवाही की तो तेरी इस पुत्री की तरह दूसरी पुत्री को भी अपहरण कर ले जाऊंगा। तुझे व तेरे पूरे परिवार को जान से मार दूंगा।पुत्री के कानों में सोने के कुंडल एक जोड़ी पायल चांदी की व घर में रखें बीस हजार रूपए भी थे।पीड़ित ने घटना की सूचना थाने मे दी लेकिन थाने की पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। एसएसपी बरेली के आदेश पर पुलिस ने आरोपी,अजय,अरुन, संतराम, के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। और मामले की जांच शुरू कर दी है।