News Vox India
खेती किसानी

शीशगढ़ में पड़ी पाइप लाइन से टूटी सड़कों की मरम्मत में हो रहा घटिया सामिग्री का प्रयोग

 

शीशगढ़।भारत सरकार के द्वारा घर घर जल,घर घर नल की अमृत टू योजना के अंतर्गत नगर पंचायत शीशगढ़ में जल निगम के ठेकेदार के द्वारा सड़कों को तोड़कर पानी की पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। जिसके बाद उस टूटी सड़क को मानक के आधार पर ठीक करना भी ठेकेदार की जिम्मेदारी बनती है।

 

कस्बा वासियों का कहना है कि एक तो ठेकेदार के द्वारा खुदी सड़कों को ठीक कराने में काफी समय लगाया जा रहा है। जिससे इन टूटी सड़कों पर राहगीरों का पैदल चलना मुश्किल हो गया। लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। दूसरी तरफ ठेकेदार के द्वारा टूटी सड़कों को ठीक कराने में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। जिससे थोड़ी बारिस होने पर यह टूटी सड़के गड्ढों में तब्दील हो जाएगी जो लोगों को काफी परेशानी का सबब बन सकती हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि इन ठेकेदारों से सड़क में ठीक सामग्री का प्रयोग किए जाने की बात कही जाती तो वह सड़क ठीक करने के बजाए लोगों से झगड़ा करने को अमादा हो जाते हैं।

 

 

ग्रामीणों ने जल निगम के जे ई से फोन पर शिकायत कर गुणबत्ता पूर्वक सामिग्री का प्रयोग कराने की मांग की है।चेयरमैन पपति जाहिद हुसैन (हाजी गुड्डू) ने बताया कि उन्हें भी शिकायत मिली है अगर शिकायत सही है तो वह इसे गम्भीरता लेकर जे ई से कहकर कार्य को ढंग से कराएंगे।उधर जे ई शुभम अग्रवाल ने फोन पर बताया कि मै मौके पर जाकर दिखवाऊंगा । शिकायत सही पाई जाने पर कार्यवाही करूंगा।
इस बाबत ठेकेदार गौरव गुप्ता से फोन पर सम्पर्क साधना चाहा तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।

Related posts

फतेहगंज में युवक ने कीआत्महत्या , परिजन ने बताया हत्या  

newsvoxindia

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के लाभ लेने के लिए करे आवेदन , अंतिम तिथि 31 जुलाई ,

newsvoxindia

महिला की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत 

newsvoxindia

Leave a Comment