शीशगढ़।कस्बे के निकटवर्ती थाना खजुरिया जनपद रामपुर के ग्राम मंसूरपुर में स्थित अमरूद के बाग में लगे यूके लिपटिस के 14 पेड़ अज्ञात चोर काटकर ले गए।थाना खजूरिया में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार शीशगढ़ निवासी यूसुफ अली का ग्राम मंसूरपुर में अमरूद का बाग लगा है। बाग के चारों तरफ यू के लिपटिस के पेड़ लगे है।
बीती रात अज्ञात चोर यू के लिपटिस के 14 पेड़ काटकर ले गए साथ ही चोरों ने अमरूद के पेड़ों को भी नुकसान पहुंचाया।बाग स्वामी मुहम्मद अली ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाना खजुरिया में अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 21