News Vox India
खेती किसानी

सातवें दिन भी नहीं बदला गया रुस्तमनगर का फूंका ट्रांसफार्मर

शीशगढ़। थाना क्षेत्र के गाँव रुस्तम नगर (ऊँचा गाँव )में ग्रामीणो की बार बार फरियाद के बाद भी आज सात दिन बीतने के बाद गाँव में फूंका हुआ ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया।भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मर फूँकने से ग्रामीण बेहद परेशान हैं।वहीं जानकारी के लिए जेई धीरज कुमार को फोन किया तो उनका फोन ही रिसीव नहीं हुआ।जिन्होंने आज गाँव में ट्रांसफार्मर बदलबाने की बात कहीं थी।

 

बताते चले कि गाँव में पिछले एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर खराब होने से आधे गाँव की बिजली बन्द पड़ी हैं।ग्रामीण खराब ट्रांसफार्मर को बदलबाने को लगातार बिजली विभाग से गुहार लगा रहे हैं।मगर विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी ग्रामीणो की बात को सुनने को तैयार नहीं हैं।जिससे ग्रामीणो में भारी आक्रोश हैं।उमस भरी गर्मी में ग्रामीण कभी भी बिजली बिभाग के खिलाफ मोर्चा खोल सकते हैं।ग्रामीणो का कहना हैं कि उनको कल तक का समय मिला हैं।कल तक ट्रांसफार्मर बदला जाता हैं तो ठीक हैं।यदि नहीं बदला गया तो परेशान ग्रामीण प्रदर्शन करेंगे जिसका जुम्मेदार बिजली विभाग होगा।

Related posts

जानिए शहर की डेलापीर मंडी में सब्जियों  के थोक के क्या है भाव , देखे यह लिस्ट ,

newsvoxindia

3 अक्टूबर को वन्य जीव जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन,

newsvoxindia

ग्रामीण का पैर पकड़ कर नदी में खींच कर ले गया मगरमच्छ

newsvoxindia

Leave a Comment