News Vox India
खेती किसानीशहर

धार्मिक स्थल व उसके समीप बनी प्राचीन समाधि को दबंगों ने तोड़ा, रास्ता भी किया अवरूद्ध, पुलिस से शिकायत

मीरगंज । दशकों पूर्व बने धार्मिक स्थल के समीप बनी समाधि को दबंगों ने जेसीबी से तहस नहस कर दिया। विरोध करने पर दबंगों ने जाति सूचक गाली गलौंच करते हुए धमकी दी। इस मामले में पीड़ित पक्षों ने वुधवार को एसडीएम तृप्ति गुप्ता को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई। जिस पर एसडीएम ने मीरगंज कोतवाल को जांच कर समस्या समाधान किये जाने हेतु निर्देशित किया है।मीरगंज कस्बा निवासी अरविन्द कुमार एड0 एवं सतीश चंद्र एड0 के द्वारा एसडीएम को दिये गये प्रार्थना पत्र में कहा है कि हाइवे के लभारी पुलिस चौकी के समीप गांव कुल्छा खुर्द की आराजी में उनका सैकड़ों वर्ष पुराना देवस्थान है वहीं नटवीर बाबा का पूजा स्थल है जहां नट समाज के लोग पूजा अर्चना करते हैं। उनका आरोप है कि विगत 22 जुलाई को समाज के कुछ लोग उक्त धर्मस्थल की साफ सफाई और पूजा अर्चना के उददेश्य से गये हुए थे। तो वहां देखने में आया कि पूजा स्थल को जाने वाले रास्ते पर कटीले तार लगाकर बंद कर दिया गया।

Advertisement

 

 

जिसके संदर्भ में सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की गई लेकिन इसके बाबजूद विगत 23 जुलाई की देर शाम के दौरान गांव कुल्छा खुर्द निवासी लीलाधर पुत्र थन्नू व उसके पुत्र नन्द किशोर व धारा सिंह अपने साथ पांच छह लोगों को साथ लेकर जेसीबी के माध्यम से देव स्थान को गहरा खोदकर वहां बनी समाधी तोड़कर तहस नहस कर दी। और आस पास लगे हरे भरे पेड़ भी तहस नहस कर दिये। जिसका विरोध करने पर उपरोक्त लोगों ने जाति सूचक गाली गलौंच करते हुए जान लेवा हमले का प्रयास किया। वुधवार को उपरोक्त ने एसडीएम तृप्ति गुप्ता को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही करने एवं न्याय दिलाये जाने हेतु आग्रह किया। एसडीएम ने उक्त मामले में एसएचओ मीरगंज को कृत कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है। जिसके बाद पीड़ित लोगों ने कोतवाली पहुंचकर भी न्याय की गुहार लगाई है।

Related posts

जख़्मी सांड के घाव को साफ कर ग्रामीणो ने की मलहम पट्टी 

newsvoxindia

एशिया कप टी -20 में पाकिस्तान टीशर्ट में दिखा बरेली का शराब कारोबारी , ट्विटर पर हुई मामले की शिकायत

newsvoxindia

कुएं में गिरे  सांड को हिंदू रक्षा दल और ग्रामीणों के प्रयास से निकाला गया सुरक्षित

newsvoxindia

Leave a Comment