News Vox India
खेती किसानीशहर

रंजिशन दबंगो ने प्रधान के बेटे को रास्ते में घेरकर लाठी डंडो से पीटकर किया जानलेवा

शीशगढ़।प्रधान द्वारा जिलाधिकारी से की गईं चक मार्ग पर अबैध कब्जे की शिकायत से नाराज दबंगो ने प्रधान के बेटे को लाठी डंडो से पीटकर जानलेवा हमला कर मरनासन्न हालत में छोड़कर फरार हो गए।शिकायत पुलिस से की गईं मगर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।अब प्रधान ने  आई जी से शिकायत कर कार्यवाही की माँग की हैं। शीशगढ़ के ग्राम मीरपुर की प्रधान राकेश कुमारी पत्नी स्वर्गीय शंकर लाल ने डी आई जी से लिखित शिकायत की हैं कि उनके गाँव के ही राम औतार,विजय पाल,जितेश व 5 से 6 अज्ञात लोगों ने  4सितंबर को उनके बेटे धीरेन्द्र को शाम 4 बजे सहोड़ा बाजार में घेर कर लाठी डंडो व लात घूंसो से पटक पटक कर मारा था।जितेश ने अंटी में घुसा तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार हो गए थे।शिकायत स्थानीय पुलिस से की गईं।मगर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की थी।अब परेशान प्रधान ने आई जी से शिकायत कर कार्यवाही की माँग की हैं।
प्रधान ने अवैध कब्जे की शिकायत की थी जिलाधिकारी से
ग्राम प्रधान मीर कुमारी का आरोप हैं कि उसनें गत दिनों आरोपियों  के खिलाफ चक मार्ग पर अबैध कब्जा करने की शिकायत जिलाधिकारी से की थी।शिकायत पर जाँच को पहुँचे लेखपाल से दबंगो ने सांठ गांठ कर उल्टा प्रधान पर मुकदमा दर्ज करा कर प्रधान को जेल भिजवा दिया था।अब परेशान प्रधान दर दर भटकने को तैयार हैं।परेशान प्रधान का आरोप हैं कि वह दबंगोके डर से प्रधान रिस्तेदारी में छिपकर रह रही है।

Related posts

नीट परीक्षा में धांधली को लेकर कांग्रेसियों में उबाल , किया प्रदर्शन 

newsvoxindia

भाजपा में आ जाओ , सीबीआई – ईडी के सभी मामले बंद कर देंगे : मनीष सिसौदिया 

newsvoxindia

निशुल्क चिकित्सा शिविर हुआ आयोजित

newsvoxindia

Leave a Comment