News Vox India
खेती किसानीधर्मयूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

ईसाई समाज ने की सुरक्षा की मांग,यह है वजह

बरेली ।  इंटरडिपेंडेंट बैपटिस्ट चर्च के बैनर तले पादरी डॉक्टर विलियम सैमुअल ने क्रिसमस डे पर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की मांग की है।पादरी डॉक्टर विलियम सैमुअल ने बताया कि इसाई समुदाय का क्रिसमस पर्व 25 दिसम्बर को मनाया जाता है। जिसके अन्तर्गत इस पवित्र माह में इसाई परिवार  धार्मिक स्थलो एवं  गिरजाघरो, प्रार्थना केन्द्रो, ईसाई संस्थानो व मोहल्लो में पाई जाने वाली घरेलू कलिसियाओ में विभिन्न प्रकार के पारम्परिक क्रिसमस कार्यक्रम आयोजित किये जाते है।
इसके साथ ही पारम्परिक क्रिसमस कैरल टोलियाँ सायं काल से रात्रि काल तक सभी इसाई परिवारों में क्रिसमस मंगल गान गाते है ।और  विभिन्न स्थानों पर रात्रि  कालीन प्रार्थना सभाएं भी आयोजित  की जाती है। इसाई समाज के इस पूरे पवित्र दिसम्बर माह भर चलने वाले क्रिसमस पर्व के कार्यक्रमों को शान्ती, श्रद्धा व सदभावना पूर्ण मनाने के लिए  प्रशासनिक आधार पर  एसएसपी और जिला अधिकारी से सुरक्षा की मांग की है।

Related posts

 सिरौली पुलिस ने इनामी  घोषित दो अभियुक्तों को गिरफ्तारकर , भेजा न्यायालय

newsvoxindia

हिन्दू धर्म में आस्था रखने पर ग्रामीण को पीटकर परिजनों ने किया घायल,शिकायत उच्च अधिकारियो से

newsvoxindia

उर्स-ए-रज़वी में उठने वाले मुद्दों का एजेंडा तय। दरगाह प्रमुख व सज्जादानशीन ने जारी किए अहम मुद्दे

newsvoxindia

Leave a Comment