राजकुमार कश्यप
फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे में माखन मटकी फोड़ कार्यक्रम के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की शोभायात्रा बैंड बाजे के साथ बड़ी धूमधाम से निकाली गई। इस दौरान शोभायात्रा में झांकियों आकर्षक केन्द्र रही। शोभायात्रा का क्षेत्रीय विधायक डॉ डीसी वर्मा द्वारा पूजन कर शुभारंभ किया गया।
शोभायात्रा प्रकाशी लाला शिव मंदिर से शुरू होकर कस्बे के मुख्य बाजार में घूमती हुई लोधी नगर चौराहा होते हुए भिटौरा स्टेशन से होकर ठाकुरद्वारा मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई।इससे पूर्व माखन मटकी फाेड़ कार्यक्रम कस्बे से लेकर देहात क्षेत्र मे बड़ी धूमधाम से मनाया गया। भगवान श्री कृष्ण के भक्तों में काफी हर्ष उल्लास देखने को मिला।
सबसे ज्यादा उत्साह कस्बे के कपड़ा बाजार मे स्थित कुम्हारों वाले चौक पर मटकी फोड़ने कार्यक्रम के दौरान देखने को मिला।इस बार कुमारों वाले चौक में हिमांशु मिश्रा की टीम ने मटकी फोड़ी, मटकी फोड़ने के बाद घोषित 4500 रुपये का इनाम भाजपा नेताओं के द्वारा दिया गया।
इसके बाद कस्बे के मुख्य मार्ग पर सिकों वाली गली के सामने माखन मटकी फोड़ कार्यक्रम में कई टीमों ने हिस्सा लिया। मटकी फोड़ने बाली टीम को ठाकुर द्वारा मंदिर कमेटी के पदाधिकारी और व्यापारियों की ओर से इनाम दिया गया। इसके बाद मनोहर मेडिकल स्टोर,भिटौरा पुलिया और स्टेशन पर मटकी फोड़ कार्यक्रम हुआ।
शोभायात्रा आयोजक में नीरज गोयल, अमित गोयल, श्याम सुंदर गुप्ता, राज कपूर गुप्ता, मनोज गोयल, दीपक गोयल, पंकज गोयल, संजीव गोयल, पूर्व चेयरमैन सरजू यादव, कृष्ण पाल मौर्या, अजय सक्सेना संजीव शर्मा, आशीष अग्रवाल,गोविंद गुप्ता उर्फ सीपू लाला ने सहयोग किया।शोभायात्रा मेंं सतीश अग्रवाल, सभासद अबोध सिंह ,अमित कुमार सिंह, मुदित प्रताप सिंह, राजेश गुप्ता, रजत
, संजय चौहान, ममता गंगवार, दीपू सिंह, रविन्द्र सिंह सहित हजारों लोग कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।
शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय चौकी प्रभारी राजेश रावत पुलिस फोर्स के साथ मुस्तेद रहे।