शीशगढ़।एक सप्ताह पूर्व बच्चों बच्चों के झगड़े से नाराज दबंग पड़ोसियों ने महिला को रास्ते में घेरकर गाली गलौच कर मारपीट की।मारपीट से महिला घायल हो गई।पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घायल महिला को मेडिकल को भेज दिया।ग्राम मदनापुर निवासी रिजवाना पत्नी अनीस अहमद ने पुलिस को बताया कि 13 नवम्बर को उसके बच्चे का पड़ोसी के बच्चे से किसी बात पर झगड़ा हो गया था।
ग्रामीण ने डाट फटकार कर बच्चों को भगा दिया।इसी बात पर पड़ोसी बिलाल, अरशद उर्फ विशाल गुलाव पुत्रगण जुम्मा,इकवाल पुत्र वली मोहम्मद ने रंजिश मानते हुए शीशगढ़ से गाँव लौटते समय रास्ते में घेरकर मुझसे गाली गलौच कर मारपीट की।मारपीट में महिला घायल हो गईं।शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी हैं।