एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने की 

SHARE:

 बरेली । हार्टमैन कॉलेज ग्राउंड में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बरेली से रहे आठ बार के सांसद संतोष कुमार गंगवार ने एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत वृक्षारोपण के माध्यम से की। उन्होंने इस अवसर पर कहा पार्टी की यह सोच धरती को हरा भरा करने की दिशा में है । उन्होंने फलदार एवं छायादार पौधे लगाकर नागरिकों को संदेश  देते हुए कहा कि  प्रत्येक व्यक्ति को अपनी मां की स्मृति और सम्मान में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए ।  एवं उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए ।
आगे चलकर यह पौधे बड़ा वृक्ष बनेंगे और इसकी छाया और फल कई पीढियां तक मिलेंगे। उन्होंने  ग्राउंड को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की एवं नगर निगम प्रशासन से उम्मीद जताई की जल्दी ही  इसका  नगर निगम इसके सुन्दरीकरण दिशा में काम करेगा  ।  यहां के हजारों नागरिक इसका पूरा उपयोग कर पाएंगे ।  इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक एवं भारतीय जनता पार्टी (युवा मोर्चा )के पूर्व जिला मंत्री लाल बहादुर गंगवार ने सुसज्जित पुष्प भी पूर्व केंद्रीय मंत्री को भेंट किया। वृक्षारोपण के समय सभासद रामपाल जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह वीरू रेलवे परामर्शदात्री समिति के सदस्य पंडित हरिओम गौतम भाजपा नेता अनिल गंगवार ,तरुण गंगवार ,अशोक सक्सेना, अनिल मौर्य ,अनुराग सक्सेना ,शिवजी भट्ट प्रमुख व्यवसायी  विनोद गंगवार राज्य पुरस्कृत शिक्षक राजकिशोर , भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष धर्म विजय गंगवार मौजूद रहे ।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!