आंवला नगर में जगह-जगह सरकारी भूमि व नालों पर अवैध कब्जे को लेकर भाकियू शंकर ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

SHARE:

आंवला। आंवला में तहसील पर भारतीय किसान यूनियन शंकर के जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह ने दबंगों के द्वारा जगह-जगह पर सरकारी भूमि व नालों पर अवैध कब्जा करने को लेकर एसडीएम नहने राम को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने ज्ञापन में बताया नाला पार मुख्य पुलिया से वर्षों से नाले के द्वारा शहर व बारिश का पानी निकलता चला आ रहा है। परंतु वर्तमान में सरकारी नाला की जगह पर अतिक्रमण कर लिया गया है और पानी बंद कर दिया है। पानी बंद होने से बारिश का पानी अवादानपुर, नालापार, नगरिया सतन आदि इलाकों के किसानों की जमीन पर फसल नष्ट होने की प्रबल संभावना है।

 

 

 

आंवला भमोरा मार्ग पर भट्टे वालों ने शहर के कच्चे नालों को अपने आगे मिट्टी डालकर बंद कर दिया है आदि सहित कई स्थानों पर दबंगों द्वारा कब्जे किए जा रहे हैं। उन्होंने उक्त समस्या को शीघ्र निस्तारण कर अवैध अतिक्रमण हटवाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर उक्त समस्या हल नहीं हुई तो संगठन के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!