News Vox India
खेती किसानीशहर

आंवला नगर में जगह-जगह सरकारी भूमि व नालों पर अवैध कब्जे को लेकर भाकियू शंकर ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

आंवला। आंवला में तहसील पर भारतीय किसान यूनियन शंकर के जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह ने दबंगों के द्वारा जगह-जगह पर सरकारी भूमि व नालों पर अवैध कब्जा करने को लेकर एसडीएम नहने राम को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने ज्ञापन में बताया नाला पार मुख्य पुलिया से वर्षों से नाले के द्वारा शहर व बारिश का पानी निकलता चला आ रहा है। परंतु वर्तमान में सरकारी नाला की जगह पर अतिक्रमण कर लिया गया है और पानी बंद कर दिया है। पानी बंद होने से बारिश का पानी अवादानपुर, नालापार, नगरिया सतन आदि इलाकों के किसानों की जमीन पर फसल नष्ट होने की प्रबल संभावना है।

Advertisement

 

 

 

आंवला भमोरा मार्ग पर भट्टे वालों ने शहर के कच्चे नालों को अपने आगे मिट्टी डालकर बंद कर दिया है आदि सहित कई स्थानों पर दबंगों द्वारा कब्जे किए जा रहे हैं। उन्होंने उक्त समस्या को शीघ्र निस्तारण कर अवैध अतिक्रमण हटवाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर उक्त समस्या हल नहीं हुई तो संगठन के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Related posts

भाजपा  किसान मोर्चा के महानगर अध्यक्ष की दुकान में लगी आग, अज्ञात के खिलाफ शिकायत 

newsvoxindia

Rampur :शहर विधायक ने किया बरसात में गिरे मकान का निरीक्षण,अधिकारियों को भी किया मौके पर तलब,

newsvoxindia

तस्कर इरशाद हकीम 60 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार,

newsvoxindia

Leave a Comment