- भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने किसानों की समस्याओं को लेकर किया पैदल मार्च
- सरकार पर किसानों की समस्याओं की अनदेखी का लगाया आरोप
- पैदल मार्चके बरेली पीलीभीत के किसान नेता रहे मौजूद
बरेली ।भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष तेजपाल सिंह गंगवार के नेतृत्व में किला पुल से सेठ दामोदर स्वरूप पार्क तक पैदल मार्च कर प्रदर्शन किया । इस मौके पर बताया गया कि भारतीय किसान यूनियन किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर है । और वह बरेली प्रशासन को अनेक बार ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन बरेली प्रशासन किसानों की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। गन्ने के दाम अभी तक फिक्स नहीं किए गए हैं ना ही किसानो की फसलों को आवारा पशुओं से बचाने की निजात दिलाई जा रही है।
इसके मद्देनजर हम सभी किसान राशन पानी बिस्तर गद्दे लेकर सेठ दामोदर स्वरूप पार्क पर पहुंचे हैं और अनिश्चितकालीन धरना देंगे जब तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता है । उन्होंने यह भी कहा कि किसानों का वोट सभी ले लेते हैं लेकिन किसानों की समस्याओं के प्रति सरकार गंभीर नहीं है। कमिश्नर को ज्ञापन दिया जाएगा ।
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने किसानों की समस्याओं को लेकर किया पैदल मार्च
सरकार पर किसानों की समस्याओं की अनदेखी का लगाया आरोप
पैदल मार्चके बरेली पीलीभीत के किसान नेता रहे मौजूद