News Vox India
खेती किसानीशहर

योगी सरकार में गरीबों के सरकार देगी आवास , पढ़े यह खबर ,

बरेली :  योगी सरकार ऐसे लोगों का सपना पूरा करने जा रही है जिनके पास अपने आवास नहीं है।  इस संबंध में परियोजना अधिकारी डूडा विद्या शंकर पाल ने बताया कि नगर पालिका परिषद बहेड़ी में अनुसूचित जाति वर्ग के 10, नगर पालिका परिषद फरीदपुर में सा0 वर्ग के 122 एवं अनुसूचित वर्ग के 124, नगर पालिका परिषद आंवला में अनुसूचित जाति वर्ग के 30 तथा नगर पंचायत शेरगढ़ में सा0 वर्ग के 08 एवं अनुसूचित वर्ग के 11, नगर पंचायत देवननियां में सा0 वर्ग के 12 एवं अनुसूचित जाति वर्ग के 30, नगर पंचायत फरीदपुर में अनुसूचित जाति वर्ग के 25 व नगर पंचायत रिठौरा में अनुसूचित जाति वर्ग के 33 आवास रिक्त है। उन्होंने यह भी बताया  कि जनपद बरेली के सम्बंधित निकाय के निवासियों जिनके पास स्वयं का आवास नहीं है, ऐसे आवेदकों हेतु डूडा बरेली द्वारा संचालित आवासीय योजना के अन्तर्गत निःशुल्क आवास प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है।
ऐसे आवेदक अपना आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं अन्य वांछित अभिलेख संलग्न कर निर्धारित प्रारूप पर समस्त संलग्नक सहित सम्बंधित निकाय अथवा सीधे डूडा कार्यालय में  30 जनवरी, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। नवाबगंज में आवास प्राप्त करने हेतु भी डूडा अथवा सम्बंधित निकाय में आवेदन कर सकते हैं। नवाबगंज में आवास प्राप्त करने हेतु पात्र पाये जाने पर निर्धारित अंशदान की धनराशि 22,416 रुपए जमा करना होगा। किसी जानकारी के लिए कार्यालय कार्यदिवस में डूडा कार्यालय  से सम्पर्क कर सकते हैं।

Related posts

रमेश गंगवार 251 गरीब कन्याओं का कराएंगे विवाह , जनप्रतिनिधि पहुंचकर नव -दंपतियों को देंगे आशीर्वाद 

newsvoxindia

चार माह का सामूहिक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करे , यह है अंतिम तिथि

newsvoxindia

आज सौभाग्य योग में रक्षाबंधन घोलेगा भाई बहनों के जीवन में मिठास ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment