बरेली । नवाबगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को खेत मे ट्रैक्टर पलटने से दो किसानों की मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । घटना में मरने वाला सोनू अपने माता पिता की इकलौता बेटा था। उसके पिता की 15 साल पहले बदमाशों ने हत्या कर दी थी।
हालांकि घटना शुक्रवार देर रात करीब आठ बजे के आसपास की बताई जा रही है। जहां परौथी गांव के रहने वाले 28 वर्षीय सोनू ने सरदारनगर निवासी राकेश से गन्ना का बीज खरीदा था। राकेश के यहां काम करने वाले 60 वर्षीय वृंदावन और सोनू ट्रैक्टर ट्रॉली पर बीज लादकर गांव परौथा मजरा महमूदापुर आ रहे थे। तभी खेत में ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गया।
खेत मे ट्रैक्टर पलटने से हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना करीब करीब रात आठ बजे हुई लेकिन परिवार वालों को घटना का देररात पता चला इसके बाद कोहराम मच गया। शनिवार सुबह तक मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा जा सका था।हादसे में जान गवाने वाले सोनू के एक लड़का व तीन लड़कियां हैं। सोनू की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं वृंदावन के दो लड़का और तीन लड़कियां हैं।