मीरगंज। उत्तर प्रदेश के निजी नलकूप किसानों को मुफ्त बिजली दे रही है। इसके लिए किसानों को अपना पंजीकरण कराना होता है। जिन किसानों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है, उन्हें मुफ्त बिजली की सौगात मिल रही है,जबकि जो किसान 31 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए थे और उन्हें मुफ्त बिजली से वंचित होने की चिंता सताने लगी थी, उन्हें उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की तरफ से 15 दिन की अवधि और बढ़ाकर राहत प्रदान की गई है।
अब छूटे हुए किसान 16 अगस्त तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं और फ्री बिजली योजना का भरपूर लाभ उठा सकते हैं।इसके तहत आवेदन करने वाले किसानों के निजी नलकूप का किसी भी तरह का बिजली बिल नहीं वसूला जाएगा।एसडीओ निखिल जायसवाल ने बताया कि 350 किसानों ने पंजीकरण करा दिया है।किसानों से समय रहते पंजीकरण कराने की अपील की है। किसानों को योजना से लाभान्वित करने के लिए 16 अगस्त तक एकमुश्त समाधान (ओटीएस) योजना की तिथि बढ़ा दी गई है। किसान निःशुल्क बिजली का लाभ पाने के लिए अपना पुराना बकाया जमा करने के लिए रजिस्ट्रेशन करा लें। जिससे उन्हें योजना का लाभ मिल सके।