News Vox India
खेती किसानी

फ़र्ज़ी बैनामा करने के आरोप में बहेड़ी सबरजिस्ट्रार सहित नो पर मुकदमा

बहेड़ी। फ़र्ज़ी बैनामा करने के मामले में बहेड़ी सब रजिस्ट्रार अनामिका सिंह सहित नो लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि एक युवक ने ज़मीन के असल मालिक का नाम व पिता का नाम प्रयोग कर धोखाधडी से उसकी ज़मीन बेच दी। उसने बैनामा निरस्त कर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है।

Advertisement

 

ग्राम मवई कला निवासी गुलामुहीददीन पुत्र गटे का कहना है कि वह आराजी स्तिथ ग्राम मवई कला परगना कवर तहसील बहेडी में संक्रमणीय भूमिधर है। युवक का कहना है कि उसके गांव के सलीम पुत्र नन्हे ने धोखाधड़ी करके अपना फोटो चसपा कर उसका व उसके पिता के नाम का प्रयोग करते हुए अपने गुट के वकील जगदीशरन एडवोवेट, तहसील बहेडी जिला बरेली से सांठ गाठ करके उसका खेत नं0 458 रकवा 0.5570 है0 के 1/2 भाग में से 1.190 हेक्टेयर का बैनामा पुष्पा देवी पत्नी राम प्रसाद निवासी सकरस तह0 बहेडी, के हक में करा दिया। बैनामे में पुष्पादेवी के पुत्र जसवीर सिंह व राकेश कुमार को गवाह दर्शाया गया है। जिसकी रजिस्ट्री जिल्द सं0 7132 के पृष्ठ 57 से 86 तक क्रमांक 11211 पर दिनांक 30-12-2023 को अनामिका सिंह उप निवन्धक बहेडी बरेली के यहां हुई है।

 

 

प्रारूपकर्ता जगदीश सरन एडवोकेट ने टाईपकर्ता प्रेमपाल सिंह पाली से टाईप कराकर जानबूझकर साजिशन बैनामा निष्पादन कराया है। आरोप है कि उक्त रजिस्ट्री प्रापर्टी डीलर परवेज पुत्र रहीस दूल्हा व नूरी एडवोवेट पुत्र शकील मोलाना की शह पर हुई है।
युवक का कहना है कि जानकारी होने पर जब वह अनामिका सिंह उपनिवन्धक बहेडी से मिला तो उन्होंने कहा कि उसके बैनामा में जगदीश सरन एडवोकेट ने उसके नाम से फोटो अपने हस्ताक्षर व मुहर से प्रमाणित किया है और जगदीश सरन एडवोकेट ने क्रेता पुष्पा देवी व गवाहान जसवीर व राकेश कुमार के भी फोटो प्रमाणित किये है और टाईपकर्ता प्रेमपाल सिंह पाली ने भी गवाही दी है जबकि रजिस्ट्रार खुद को मै बेकसूर बता रही है। आरोप है कि परवेज व नूरी एडवोकेट ऐलानिया कह रहे है कि जब तक तू कार्यवाही करेगा उससे पहले ही हम पुष्पा से दीगर व्यक्ति के नामा वैनामा उत्तरवा देंगे। इस मामले में जिलाधिकारी के आदेश के बाद पुलिस ने वैनामा निष्पादनकर्ती अनामिक सिंह उपनिवन्धक बहेड़ी, सलीम पुत्र नन्हें, पुष्पा देवी, जगदीश सरन एडवोकेट, प्रेमपाल सिंह पाली गवाहान जसवीर सिंह, राकेश कुमार, सहयोगी परवेज, नूरी एडवोकेट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related posts

मंडी भाव: जानिए गेहूं, , सरसों, सहित  अन्य फसलों  का भाव

newsvoxindia

घरों से सटे ट्रांसफार्मर व तारों में आए–दिन लगने वाली  आग से ग्रामीणों में दहशत 

newsvoxindia

भाकियू कार्यालय के मामले में प्रशासन आया बैकफुट पर, किसान नेताओं का जमावड़ा जारी

newsvoxindia

Leave a Comment