बहेड़ी। तहसील समाधान दिवस में एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय और सीओ तेजवीर सिंह ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। ज़िलें से किसी अधिकारी के नही पहुँचने पर फरियादियों की संख्या काफी कम रही। इस दौरान कुल 39 शिकायते आईं जिनमे से 5 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया जबकि बाकी शिकायतों को निस्तारण के लिये संबंधित विभागों को सौंप दिया गया।
तहसील सभागार में आयोजित तहसील समाधान दिवस में नगर पालिका परिषद बहेड़ी के सभासदों ने कहा कि नगर पालिका की ज़मीनो पर भूमाफिया लगातार कब्ज़ा कर रहे हैं। तालाबों को पाटकर उनका वजूद खत्म किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि नगर के कुछ मुख्य मार्गो पर नगर पालिका की लाइट न लगने से अंधेरा पसरा रहता है।
ग्राम ज़हूरगंज के ग्रामीणों ने कहा कि गांव में गिरधारी लाल के मकान के सामने होली रखी जाती है। गिरधारी लाल की मौत के बाद गांव के ही एक युवक ने कब्ज़ा कर मकान बना लिया है। उन्होंने कहा कि अगर ग्रामीणों को होली की जगह नहीं दिलाई गई तो वह गांव में होली मनाना बंद कर देंगे। काफी बार शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नही हुई है। इसके अलवा सम्मान निधि न आने, राशन कार्ड न बनने आदि की भी शिकायते आईं। इस मौके पर सीओ तहसीलदार आदि मौजूद रहे।