मीरगंज । मीरगंज पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए क्षेत्र के एक गांव से संदिग्ध दो वाइकों और एक कंटेनर के पहिओं को बरामद किया है। और दोनों वाइकों को सीज करते हुए पुलिस ने संदिग्ध वाइकों और कंटेनर के बारे में कागजात मंगाकर जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।
मीरगंज पुलिस को गांव धंतिया के मजरा खुदागंज गांव में एक घर के पीछे कंटेनर खड़ी होने की सूचना मिली जिस पर सक्रियता दिखाते हुए पुलिस गांव पहुंची तो वहां पर एक मकान के पीछे कंटेनर संदिग्ध तौर पर खड़ी मिली और मकान में दो वाइकें भी बरामद हुईं। जिसकी जानकारी परिजनों के द्वारा न दिये जाने पर पुलिस ने थाना पर लाकर उन्हें सीज कर दिया।
इस मामले में मीरगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ सिंह तोमर का कहना है कि खुदागंज गांव के एक मकान के पीछे काफी दिनों से एक संदिग्ध कंटेनर वाहन के खड़े होने की सूचना मिली थी। जाकर देखा तो वह खड़ी थी। और उसी मकान से संदिग्ध दो वाइकें भी बरामद हुईं। जिन्हें सीज कर दिया गया है। और वाहनों के कागजात दिखाने को सूचित कर दिया गया है। जांच होने के उपरांत ही आगे की कार्यवाही की जायेगी।
