News Vox India
खेती किसानीयूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

पीएम मोदी ने 79.34 करोड़ की परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण किया

मीरगंज।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के बरेली को  79.34 हजार करोड रुपये से अधिक राशि की विकास परियोजनाओं का  वर्चुअल  उद्घाटन किया । उन्होंने इस मौके पर  कहा कि वह भारत को 2047 तक विकसित बनाने का वादा पूरा करने के लिए पूरी गति से काम कर रहे हैं। मोदी ने कहा कि देश के युवाओं को रोजगार और शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए डबल इंजन की सरकार निरंतर कार्यरत है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजनान्तर्गत निर्मित परियोजनाओं का  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया गया।

Advertisement

 

 

 

यह कार्यक्रम एन.एच.24 से मीरापुर मार्ग स्थित त्रिलोक चन्द डिग्री कॉलेज पर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  के रूप में  जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मी पटेल, विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधान परिषद् सदस्य कु० महाराज सिंह, विधायक डा० डी०सी० वर्मा, नवाबगंज विधायक एम०पी० आर्या, पीलीभीत सांसद प्रतिनिधि जैल सिंह, मीरगंज ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार,ममता गंगवार, ग्राम प्रधान रहपुरा जागीर, ग्राम प्रधान चिटौली ने उपस्थित रहे। सभी ने  प्रधानमंत्री का वर्चुअल भाषण सुना साथ ही  18 परियोजनाओ का लोकार्पण अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, इ० राजेश कुमार, सहायक अभियन्ता इ० अमित राठौर, सहायक अभियन्ता इ० महेश कुमार, अवर अभियन्ता इ० जयपाल, इ० अजय कुमार, इ० दीप्ति वर्मा, इ० फूल कुमार, इ० मनोज राठौर, संजय चौहान,के०पी० राना, मनोज गंगवार, मोनू सिंह, कैलाश वर्मा, लालता प्रसाद, सत्यपाल, अरवन्दि सिंह, दीपक पाण्डेय, रंजीत सिंह एंव क्षेत्रीय जनता आदि की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

Related posts

माँ ब्रह्मचारिणी की पूजा -पाठ से जुड़ी बातें बता रहे है आचार्य मुकेश मिश्रा ,

newsvoxindia

आज सौभाग्य योग में उच्च का चंद्रमा खोलेगा किस्मत का पिटारा ,जानिए कैसा रहेगा आपका दिन,

newsvoxindia

कॉर्बेट में बाघिन को किया गया ट्रेंकुलाइज,देखें यह वीडियो

newsvoxindia

Leave a Comment