शीशगढ़। 33 केवी लाइन में खराबी के चलते शीशगढ़ कस्बा के साथ 45 गाँवो के लोग लगभग 5 घण्टे अँधेरे में रहे।उसके बाद बिजली सप्लाई चालू हुई तो लो वोल्टेज की बजह से विजली उपकरण न चलने पर भीषण गर्मी में लोग पूरी रात परेशान रहे।कस्बा शीशगढ़ सहित क्षेत्र के 45 गाँवो को जाफरपुर 33 केवी के उपकेंन्द्र से विजली संचालित होती है।उपकेंन्द्र पर लोड अधिक होने की बजह से विधुत सप्लाई फीडर बन्द करके संचालित की जाती है।
6 दिन बाद बदला गया फुका ट्रांसफार्मर
गाँव जिया नगला में पिछले दिन से खराब पड़ा ट्रांसफार्मर आज सोमवार को ग्रामीणो के हो हल्ला के बाद बदला गया।जिससे ग्रामीणो ने राहत महसूस की।ग्रामीणो ने बताया कि गाँव का ट्रांसफार्मर पिछले 6 दिनों से खराब होने की शिकायत रोजाना बिजली कर्मियों से करने के बाद आज बदला गया है।जेई ग्रीस कुमार ने बताया कि रात में शेरगढ़ के पास 33 केवी लाइन में खराबी की बजह से बिजली आपूर्ती वाधित रही।उपकेंन्द्र पर ओवर लोड की बजह से विजली कटौती की जा रही है।