News Vox India
खेती किसानी

खेत की मेंड काटने के विरोध पर पड़ोसी ने दी जान से मारने की धमकी

शीशगढ़।हल्का लेखपाल की पैमाइस के बाद डाली गई खेत की मेंड को पड़ोसी खेत मालिक ने काट दिया।किसान के विरोध करने पर आरोपी ने गन्दी गन्दी गालियां देते हुए किसान को जान से मारने की धमकी दी।शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।ग्राम विलसा निवासी लाला राम पुत्र उमराय ने पुलिस को बताया कि गत दिनों उनके खेत की पैमाइस कर हल्का लेखपाल ने मेंड डलवाई थी।उस मेंड को पड़ोसी खेत मालिक महावीर पुत्र रूपचंद ने काट दिया।जानकारी होने पर विरोध किया तो आरोपी ने गन्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी।इससे पूर्व भी आरोपी  कई बार मेंड को काट चुका है।

Related posts

बनाये नाले को मिट्टी से पाटा, मामले की जांच शुरू

newsvoxindia

सोहरा गांव में आकाशीय बिजली गिरी गिरने से लाखों का हुआ नुकसान

newsvoxindia

 खेड़ा और तजपुरा नवदिया में कार्यों की जांच करने पहुंचे डीसी मनरेगा

newsvoxindia

Leave a Comment