शीशगढ़।हल्का लेखपाल की पैमाइस के बाद डाली गई खेत की मेंड को पड़ोसी खेत मालिक ने काट दिया।किसान के विरोध करने पर आरोपी ने गन्दी गन्दी गालियां देते हुए किसान को जान से मारने की धमकी दी।शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।ग्राम विलसा निवासी लाला राम पुत्र उमराय ने पुलिस को बताया कि गत दिनों उनके खेत की पैमाइस कर हल्का लेखपाल ने मेंड डलवाई थी।उस मेंड को पड़ोसी खेत मालिक महावीर पुत्र रूपचंद ने काट दिया।जानकारी होने पर विरोध किया तो आरोपी ने गन्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी।इससे पूर्व भी आरोपी कई बार मेंड को काट चुका है।