दूसरे पक्ष ने भी मारपीट का आरोप लगाकर दर्ज कराया मुकदमा
बहेड़ी। छुट्टी लेकर घर पहुंचे पी.ए.सी. में तैनात एक आरक्षी को रंजिश के चलते पड़ोस के लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। हमले से सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। शिकायत के बाद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बनवारी लाल समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम मुडिया नवी बख्श थाना बहेड़ी निवासी उपवन कुमार पुत्र गंगाराम का कहना है कि प्रार्थी का छोटा भाई मनोज कुमार उम्र लगभग 25 वर्ष उ0प्र0 पी.ए.सी. मे आरक्षी के पद पर तैनात है। उसका भाई मनोज कुमार दिनांक 20/02/2025 को एक सप्ताह का अवकाश मिलने पर अपने घर आया था। आरोप है कि सोमबार को जब उसका भाई दरवाजे पर अकेला खड़ा हुआ था तब पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही बनवारी लाल पुत्र भूपराम व राम औतार पुत्र भूपराम व अर्जुन पुत्र रामऔतार व राजेश पुत्र बनवारी लाल ने धारदार हथियार से उसके भाई पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे मनोज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल मनोज का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी बनवारी लाल पुत्र भूपराम व राम औतार पुत्र भूपराम व अर्जुन पुत्र रामऔतार व राजेश पुत्र बनवारी लाल निवासीगण ग्राम मुंडिया नवी बक्स थाना बहेड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
उधर दूसरे पक्ष के बनवारी लाल पुत्र भूपराम निवासी ग्राम मुड़िया नबी बख्श थाना बहेड़ी का कहना है कि दिनांक 23/02/2025 को समय 04.00 बजे शाम महेश पुत्र गंगाराम निवासी ग्राम मुडिया नबी बख्श थाना बहेडी शराब पीकर उसको गन्दी गन्दी गालियां देने। गलियां देने से मना करने पर युवक ने धारदार हथियार से उसपर व उसकी पत्नी प्रेमवती पर हमला कर दिया।
इसके बाद युवक उसे ऐलानिया जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। जब वह घर पहुंचा तो उक्त युवक उसके घर में घुस आया और उसे घर में अकेला पाकर उसे बुरी तरह मारा पीटा। शिकायत के बाद पुलिस ने महेश उम्र 27 वर्ष पुत्र श्री गंगाराम निवासी ग्राम मुड़िया नबी बख्श थाना बहेड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
उधर प्रथम पक्ष वद्वितीय पक्ष दोनों में दारू पीकर आपस में मारपीट और कहा सुनी होना प्रकाश में आया है। दोनों की तरफ से थाना बहेडी में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।प्रथम पक्ष व द्वितीय पक्ष दोनों अपने घर पर हैं।