News Vox India
खेती किसानीधर्ममनोरंजनयूपी टॉप न्यूज़शहर

वरना कार ले जाने वाले पकड़े गए चोर, घटना सीसीटीवी में हुई थी कैद

बहेड़ी। बरेली के युवक की चोरी की गई  कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है। साथ ही पुलिस ने कार चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले अन्य लोगों की तलाश जारी है । हालांकि चोरों ने कार की नम्बर प्लेट बदल दी थी।  तीन दिन पहले  बरेली के केके रोड के राजेन्द्र  नगर निवासी कुलवीर सिंह पुत्र गम्भीर सिंह वरना कार को काले रंग की वरना कार से आए चोरों ने  महादेवपुरम में महेश शर्मा के मकान के सामने से चुरा ली थी। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। कार स्वामी कुलवीर ने घटना की रिपोर्ट कराने के लिए तहरीर दे दी थी।
पुलिस ने अर्सियाबोझ फरीदपुर मार्ग पर चेकिंग के दौरान हिदायत अली पुत्र हसमत अली निवासी निवासी मो0 माहीग्राम थाना कस्बा पलिया ज़िला लखीमपुर खीरी व इस्तयाक पुत्र स्व0 कल्लू खां निवासी  मो0 सुभाषनगर स्वामी विवेकानंद स्कूल के पास कस्बा व थाना पलिया को महादेवपुरम से चुराई गई वरना कार सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों से एक-एक तमंचा और एक कारतूस बरामद किया है।  कार चोरों ने उसकी नम्बर प्लेट बदल दी थी। कार के असली नम्बर यूपी-25/बीवी 5676 के स्थान पर यूपी14/बीपी 3132 की नम्बर प्लेट लगा रखी थी। पकड़े गए चोरों ने पुलिस को बताया कि वह पुरानी कारों को काट देते है और उसकी आरसी रख लेते है। फिर उसी कम्पनी की कार को आसपास के जिलों या दूसरे राज्यों से चोरी कर उसमें दूसरी फर्जी नम्बर प्लेट लगा देते है फिर उस कार को नेपाल या दूसरे जिलों में जाकर बेच देते है।
इस्तियाक का पलिया में वर्कशॉप है और हसमत अली कार का लॉक तोड़ने में माहिर है। इस मामले में पुलिस को तहजीब पुत्र मंजूर खान,तेज खान पुत्र इश्तियाक व टब्बू खान पुत्र इश्तियाक निवासी गण पलिया जिला लखीमपुर की तलाश है।

Related posts

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में विदेशी युवक भी हुए शामिल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की तारीफ,

newsvoxindia

बरेली जिला बना हादसों का शहर , 7 दिन के अंदर हादसों में जा चुकी 8 से अधिक जाने

newsvoxindia

मेहंदीपुर बालाजी के लिए 51 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना

newsvoxindia

Leave a Comment