बरेली : प्रभागीय वनाधिकारी, वन एवं वन्य जीव प्रभाग समीर कुमार ने बताया कि वन्य जीव सप्ताह का आयोजन दिनांक 07 अक्टूबर को किया जाएगा, जिसमें बरेली वन प्रभाग द्वारा विभिन्न तहसीलों के विभिन्न स्कूलों में जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन रेंज अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। इसी क्रम में 03 अक्टूबर को अपराह्न 4 बजे से बरेली रेंज के अन्तर्गत आई.एम.ए. हॉल निकट प्रभा सिनेमा, बरेली में वन्य जीव जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि पर्यावरण एवं वन मंत्री डॉ0 अरुण कुमार सक्सेना होंगे । कार्यक्रम में जनपद के माननीय जनप्रतिनिधि, अन्य गणमान्य व्यक्ति, अधिकारी एवं स्कूली बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।