आंवला। तहसील के ग्राम किदौना थाना अलीगंज के निवासियो ने एसडीएम को कुछ समय पहले कब्रिस्तान की पैमाइश को लेकर शिकायत दी थी जिसके संदर्भ मे बताया था गांव के गाटा सं0 507 रकवा 0.379हे0 में कब्रिस्तान है जिसमें गॉव के मुर्दे दफन होते हैं कब्रिस्तान में जानवरों के आने से कवरें टूट जाती है। कुछ लोग कब्रिस्तान में कूड़ा डालकर गन्दगी कर देते है। 2011 में सरकार की ओर से पूरब दक्षिण की ओर की लगभग 5 फिट ऊंची बाउन्डरी खींची गयी थी जो आज भी कायम है। कब्रिस्तान की पश्चिम व उत्तर दिशा खुली हुई है जिससे होकर जानवर कब्रिस्तान में घुस जाते हैं। उन्होंने कहा हम लोग चाहते हैं कि कब्रिस्तान की पैमाईश कराकर पश्चिम व उत्तर साईड में तारकशी करा दी जाये जिससे कब्रिस्तान सुरक्षित हो जावे व जानवर उसमें नहीं घुसें और न ही कोई गन्दगी हो । जिसके अनुसार कब्रिस्तान की पैमाइश की गई जो दोनों साइड पर चकरोड भी निकलवाया जिसमें मौजूद रहे नायब तहसीलदार अरविंद कुमार, कानूनगो रामसरन गंगवार, लेखपाल धर्मेंद्र गोस्वामी, तेजपाल गंगवार, किदौना ग्राम प्रधान पति मुन्नालाल , रोजगार सेवक सोहन पाल, आमिर हुसैन, इरफान आदि लोग मौजूद रहे।
previous post