आंवला। आंवला तहसील गेट पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक पंचायत का आयोजन हुआ जिसमें सभी किसानों ने अपनी समस्याओं को रखा और बैठक में छुटटा पशुओं, फसल में बुवाई के समय खाद की कमी और तहसील से संबंधित कार्यों को लेकर चर्चा हुई। जिसमें भारी संख्या में किसानों ने बैठक में भाग लिया और इस दौरान तहसीलदार आंवला आशीष कुमार सिंह को 6 सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में बताया छुटटा पशुओं से किसानों को जान माल व फसलों की सुरक्षा के खतरे उत्पन्न हो रहे हैं।
आवारा गोवंश पशु घूम रहे हैं छुटटा गोवंश द्वारा किसानों पर जानलेवा हमले हो रहे हैं। जिसमें किसानों की जान भी चली जाती है वहीं रवि की फसल में बुवाई के समय पिछले वर्षों में भी डीएपी अन्य उर्वरक की कमी रहती है जिसकी उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने बताया नकली डीएपी नकली पोटाश बेची जाती है संग्रामपुर गांव में नकली खाद बनाने की फैक्ट्री भी पकड़ी गई थी उसमें क्या कार्यवाही हुई है उसको सार्वजनिक करने की मांग की। किसानों के द्वारा उर्वरक लेने जाते समय दुकानदार अन्य सामग्री को जबरदस्ती देता है न लेने पर खाद देने को मना कर देता है। तहसील में किसानों को लेखपालों द्वारा अंश निर्धारण में विसंगतियों देखने को मिल रही है लेखपालों के कारण आपसी झगड़ा विवाद की स्थिति बनी रहती है। लेखपालों पर कार्रवाई करने और जांच कर सहमति के आधार पर संशोधन करने की मांग की तो वही एक किसान ने लेखपाल पर कार्य करने के लिए रिश्वत लेने का भी आरोप लगाया। सप्लाई दफ्तर के द्वारा राशन कार्ड में भारी अनियमित्ताएं की जा रही है। बिजली की समस्या का किसानों को सामना करना पड़ रहा है। बिजली के लाइनमैन किसानों को जमकर लूट रहे हैं और वसूली कर रहे हैं। इफको द्वारा विगत दिनों जो समझौता हुआ था उस समझौते का पालन नहीं किया जा रहा है आदि सहित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान प्रदेश महासचिव चौधरी शिशुपाल सिंह, तहसील अध्यक्ष महाराज सिंह यादव, उदल सिंह वर्मा, वीर सिंह, पंकज कुमार शर्मा आदि सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।