News Vox India
खेती किसानीयूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

वहगुल नदी पर पक्के बाँध निर्माण को राज्यमन्त्री जितिन प्रसाद ने जल शक्ति विभाग के कैबिनेट मन्त्री को लिखा पत्र

शीशगढ़।पश्चिमी वहगुल नदी पर खमरिया गाँव के पास पक्के बाँध के निर्माण की माँग कर रहे किसानों की परेशानी को देखते हुए पीलीभीत संसदीय सीट से प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने जल शक्ति विभाग के कैबिनेट मन्त्री स्वतंत्र देव को पत्र लिखा है। खमरिया गाँव के पास बहने वाली  पश्चिमी वहगुल नदी पर अंग्रेजी शासन काल में बना पक्का रेगुलेटर बाँध लगभग तीन दशक पूर्व टूट चुका हैं।तभी से क्षेत्रीय किसान पक्के बाँध निर्माण को शासन व प्रशासन से  माँग कर रहे हैं।
मगर अब तक किसानों की माँग पर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया।किसानों की समस्या को देखते हुए सन 2016 में पहली बार पूर्व विधायक जयदीप सिंह बरार ने किसान कल्याण समिति का गठन कर क्षेत्रीय किसानों की मदद से कार सेवा कर कच्चा बाँध बनाया था।जिससे बरेली जनपद के साथ ही रामपुर जनपद के लगभग 165 गाँवो के किसानों ने फसल सिंचाई का लाभ उठाया था। कच्चे बाँध का निर्माण करते करते किसानों को 10 वर्ष हो गए।इस वर्ष कच्चा बाँध बनने के एक सप्ताह बाद ही कटकर नदी में वह गया।जिससे किसानों का मनोबल टूट गया। इसीलिए पक्के बाँध के निर्माण को किसान शासन व प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं।

Related posts

बरेली की डेलापीर  मंडी में सब्जियों  के थोक के यह है  भाव , देखें  सूची ,

newsvoxindia

सीएम से शिकायत के बाद राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला गरमाया, तीन दिन में जांचकर्ता को रिपोर्ट देने के आदेश

newsvoxindia

फतेहगंज पश्चिमी में बिजली चोरी के आरोप में कई पर मुकदमा ,

newsvoxindia

Leave a Comment