News Vox India
खेती किसानीशहर

गौतमबुद्ध नगर के किसानों के समर्थन में फरीदपुर में दिया गया ज्ञापन

बरेली । किसान नेता डॉ रवि नागर के नेतृत्व में किसान एकता संघ ने फरीदपुर उप जिला अधिकारी को महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन सौंपा।किसान नेता डॉ रवि नागर में बताया की गौतमबुद्ध नगर के किसानों की आवाज को सरकार लाठी के दम पर दबाना चाहती है। लेकिन हम निरंकुश सरकार को यह बता देना चाहते हैं कि जितना सरकार दमनकारी नीति अपनाएगी उतना ही आंदोलन मजबूत होगा। आवश्यकता पड़ी तो बरेली के अंदर भी किसान जेल भरो आंदोलन से पीछे नहीं हटेगा।
Advertisement
कोर कमेटी का जैसे ही निर्देश आता है वैसे ही बड़ी संख्या में किसान एकता संघ के पदाधिकारी नोएडा दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन में बड़ी संख्या में पहुंचने का काम करेंगे। आज भी अलग-अलग किसान संगठनों के लोग किसान आंदोलन को मजबूत करने के लिए बरेली से निकल चुके हैं। यह क्रम बराबर जारी रहेगा। उन्होंने कहा अगर सरकार ने आंदोलनकारी के ऊपर जोर जबरदस्ती करने की कोशिश की तो संयुक्त किसान मोर्चा बरेली, सड़क पर उतरकर सरकार की ईट से ईट बजाने का काम करेंगे। आज बरेली मंडल के चारों जिलों में ज्ञापन प्रेषित कर सरकार को बताया गया है की अगर आपने आंदोलनकारी के साथ जोर जबरदस्ती की तो बरेली का किसान रोड पर आकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा और वह स्थिति प्रशासन से संभाली नहीं जाएगी।
इसलिए लाठी के दम पर आंदोलन को कमजोर करने की सोच सरकारों को छोड़ देनी चाहिए। शासन और प्रशासन को समझना चाहिए कि अब किसान पहले जैसा नहीं रहा है पढ़े-लिखे किसान के बच्चे अब अपने अधिकारों के प्रति सजग हैं और उनको पाने के लिए किसी भी स्थिति तक जा सकते हैं।
राष्ट्रीय सचिव यज्ञ प्रकाश गंगवार ने कहा कि देश का पेट भरने वाला किसान आज अपने अधिकारों के लिए परेशान हैं प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा पंडित राजेश शर्मा ने कहा कि हम गांव-गांव बैठक कर किसान आंदोलन को मजबूत करने का काम करेंगे। लेकिन किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे।ज्ञापन प्रेषित करने वालों में राष्ट्रीय सचिव यज्ञ प्रकाश गंगवार युवा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित राजेश शर्मा प्रदेश महासचिव डॉक्टर हरिओम राठौर जिला सचिव प्रेमपाल गंगवार तहसील उपाध्यक्ष मुकेश गुर्जर धनेश्वर सिंह वीरेश भगत जी राजकुमार सिंह दीपेंद्र कुमार आदि बड़ी संख्या में किसानों का संपूर्ण कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

आरोपी पुलिस को देता रहा धोखा, मांगता रहा आरोपी की सजा देने की मांग,

newsvoxindia

नहर में पानी मे तैरता मिला अज्ञात शव , पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा 

newsvoxindia

आज सुकर्मा योग में हनुमान जी की पूजा से होगा कल्याण ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment