News Vox India
खेती किसानीयूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

पक्के बाँध निर्माण को किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

शीशगढ़। पश्चिमी वहगुल नदी पर खमरिया गाँव के पास पक्के बाँध के निर्माण के लिए क्षेत्रीय किसानों ने किसान कल्याण समिति के बैनर तले फिर हुंकार भरने की सोची है।इसी को लेकर आज किसानों ने एसडीएम बहेड़ी को ज्ञापन देकर साफ चेताया है।

 

किसानों द्वारा एसडीएम को दिए गए ज्ञापन के अनुसार अंग्रेजी शासन काल में बने पक्के बाँध के धराशाई होने के बाद से क्षेत्रीय किसान समय समय पर पक्के बाँध निर्माण की माँग करते आ रहे हैं।अब पक्के बाँध की माँग को लेकर 15 नवम्वर से किसान बाँध स्थल पर अनशन शुरू करेंगे।किसानों ने चेतावनी दी हैं कि जरूरत पड़ी तो क्षेत्रीय विधायकों एवं सांसदों के आवासो का भी घेराव करेंगे। ज्ञापन देने वालों  में वेदप्रकाश कश्यप प्रवंधक किसान कल्याण समिति,गजेंन्द्र सिंह,पूरन लाल,रामपाल,विजय सिंह महेश आदि दर्जनों किसान मौजूद थे।

Related posts

तोरई तोड़ने गई महिला को जहरीले  सांप ने काटा, अस्पताल में भर्ती 

newsvoxindia

 रेल से कटकर एक युवक की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा।

newsvoxindia

स्वीडन में कुरान शरीफ जलाएं जाने पर मुसलमानों में रोष , प्रधानमंत्री को मुस्लिम जमात ने दिया ज्ञापन,

newsvoxindia

Leave a Comment