News Vox India
खेती किसानीशहर

सांसद छत्रपाल गंगवार ने सेमीखेड़ा चीनी मिल की परखी व्यवस्थाएं

बरेली  । सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने सेमीखेड़ा चीनी मिल पहुंचकर गन्ना किसने की समस्याएं सुनी एवं चीनी मिल की व्यवस्थाओं को दिखा। इस दौरान गन्ना किसानों ने चीनी मिल के बार-बार बंद होने की शिकायत की वहीं कुछ किसानों ने चीनी मिल द्वारा पेमेंट को लेकर हो रही ,आना कानी की भी शिकायत की।

Advertisement

 

इस पर सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने चीनी मिल के प्रधान प्रबन्धक से बात कर किसानों की समस्याओं का निस्तारण कारण के निर्देश दिए। सेमीखेड़ा चीनी मिल पहुंचे सांसद ने किसानों से सीधे संवाद किया । इस दौरान उन्होंने गन्ना की समस्याओं के साथ-साथ अन्य पहलुओं पर भी चर्चा की किसानों के बीच सांसद के पहुंचने पर गन्ना किसान काफी खुश दिखाई दिए । वहीं किसानों ने चीनी मिल द्वारा आ रही । समस्याओं को भी सांसद से कहाँ साथ में मौजूद पूर्व मण्डल अध्यक्ष छेदा लाल , भगत सिंह , डा० राजपाल गंगवार , सर्वेश कश्याप , चीनी मिल के चैरमैन सत्य पाल गंगवार , संन्तोष कुमार, जमुना प्रसाद , मण्डल अध्यक्ष राहुल सिंह राठी आदि । जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर किसानों की समस्याओं को जल्द समाधान करने की चेतावनी दी।

Related posts

राजू श्रीवास्तव की लव स्टोरी, शादी के लिए करना पड़ा था 12 साल का इंतजार

newsvoxindia

बारादरी पुलिस ने लूट व छिनैती करने वाले दो शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार , एक बदमाश पर दर्ज है 22 मुकदमे ,

newsvoxindia

आला हज़रत की शोहरत फोटो,वीडियो , सोशल मीडिया से नही बल्कि इलमी किरदार से है : कारी सखावत मुरादाबादी,

newsvoxindia

Leave a Comment