News Vox India
खेती किसानीशहरस्वास्थ्य

गन्दगी फैलाने को मना करने पर मेडिकल संचालक से की हाथापाई 

 

शीशगढ़।मेडिकल स्टोर के सामने पकौड़ी का ठेला लगाने बाले युवक से गन्दगी फैलाने को मना करने पर युवक ने मेडिकल संचालक से हाथापाई कर दी जान से मारने की धमकी।पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है।कस्बे के बरेली बस अड्डा निवासी सुरेन्द्र मोहन सिंह पुत्र डालचंद्र ने पुलिस को बताया कि बस अड्डे पर उनका जनता मेडिकल स्टोर है।

 

 

मेडिकल स्टोर के सामने मोहल्ले के ही रतन लाल माली पुत्र तुलाराम पकौड़ी का ठेला लगाते हैं।जो मेडिकल के सामने गन्दगी फैलाते हैं।उनसे गन्दगी फैलाने को मना किया तो उपरोक्त व उनके दबंग बेटे चंचल ने हाथा पाई कर जान से मारने की धमकी दी।जिनसे भविष्य में जान माल का खतरा बताते हुए पीड़ित ने पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की हैं।

Related posts

बदायूं में बचा बड़ा हादसा : रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्राला की भिडंत में 30 यात्री घायल,

newsvoxindia

तेजी बच्चन के झुमके ने बरेली को दी नई पहचान , निरंकार सेवक थे हरिवंश और तेजी के कहानी के हीरो,

newsvoxindia

राहुल गांधी  मुसलमानों से जुड़े मुद्दे पर बात नहीं करते :  मौलाना शहाबुद्दीन

newsvoxindia

Leave a Comment