बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने साधु संतों के सनातन बोर्ड बनाने की मांग को मौलाना का साथ भी मिल गया है। मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि सनातन बोर्ड का गठन होना चाहिए, दरसल ये आवाज़ सबसे पहले मथूरा के देवकीनंदन ठाकुर ने की थी। वह सनातन बोर्ड के गठन का समर्थन करते है और भारत सरकार से मांग करता है कि वक्फ बोर्डो के तर्ज पर सनातन बोर्ड का गठन किया जाएं।
Advertisement
मौलाना ने सनातन बोर्ड के गठन के लिए भारत सरकार को एक प्रकिया का सुझाव देते हुए कहा कि भारत सरकार ने पूरे भारत के वक्फ बोर्डो पर उच्च स्तरीय राष्ट्रीय वक्फ काउन्सिल बनाई है, फिर राज्य स्तरीय वक्फ बोर्डों क गठन किया है, राज्य स्तरीय बोर्ड राष्ट्रीय वक्फ काउन्सिल के अधीन है। बिल्कुल इसी तर्ज पर सनातन बोर्ड का गठन किया जाएं , ताकि गरीब व कमजोर और लाचार हिन्दूओ की आर्थिक, समाजिक और शिक्षिक स्थिति मजबूत हो।
यह देश के लिए बहुत बड़ा काम होगा। उन्होंने यह भी कहा कि वक्फ बोर्ड का जब गठन किया गया था तो इसी सोच के तहत किया गया था, कि गरीब, कमजोर, लाचार, और बेवा लोगों की मदद होगी, मगर बोर्ड के जिम्मेदारान ऐसा नहीं कर सके।मौलाना ने अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव जी अपने राजनीतिक एजेंडा PDA को भगवान का दर्जा दिया है।
उनको ये समझना चाहिए कि भगवान की तुलना किसी व्यक्ति या किसी राजनीतिक पार्टी के एजेंडे से नहीं दी जा सकती है। वह कुम्भ के मेले के बहाने से सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं।