बरेली ।ऑल इंडिया जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन ने बाबा बागेश्वर के उस बयान पर निशाना साधा है जिसमें बाबा ने कहा था कि मंदिर मस्जिद , चर्च में रोज राष्ट्रगान हो ।मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा है कि बाबा बागेश्वर मुसलमानों के खिलाफ बोलने का मौका देखते है ताकि मुसलमानों को वह कटघरे में रख सके। और उनके ऊपर इल्जाम लगा सके ।
बाबा बागेश्वर को सोचना चाहिए कि यही वही मदरसे है जिन्होंने आजादी दिलाने के लिए बड़ा काम किया गया । लगभग 1857 से 1947 तक 55 हजार मदरसों के शिक्षकों और वहां के पढ़ने छात्राओं ने अपनी कुर्बानी दी। बाबा बागेश्वर यह बातें नकार रहे है। बाबा बागेश्वर को मदरसों में आकर देखना चाहिये जहां 26 जनवरी का जश्न मनाया जा रहा है । तिरंगा फहराया जा रहा है। वह कहना चाहते है कि बाबा बागेश्वर मदरसों में जरूर आये ताकि उन का दिल और दिमाग खुल सके।