News Vox India
खेती किसानी

मंडलायुक्त  सेल्वा कुमारी जे ने चीनी मिलों को कृषकों के गन्ने का भुगतान के दिए निर्देश, मंडल में कई चीनी मिलों पर किसानों का करोड़ो रूपये है बकाया,

 

बरेली। मंडलायुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे ने पेराई सत्र 2021-22 के अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान एवं पेराई सत्र 2022-23 हेतु चीनी मिलों में चल रहे रिपेयर मेन्टीनेन्स की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि चीनी मिल बहेड़ी पर 161.17 करोड़, चीनी मिल नवाबगंज पर 69.51 करोड़, चीनी मिल बरखेड़ा पर 198.17 करोड़, चीनी मिल मकसूदापुर पर 119.55 करोड़ एवं चीनी मिल बिसौली पर 56.64 करोड़ रुपया बकाया गन्ना मूल्य के भुगतान हेतु सम्बन्धित चीनी मिल युनिट हेड को कड़े निर्देश दिए।

Advertisement

 

 

उन्होंने  चीनी मिल फरीदपुर, मीरगंज, पीलीभीत, निगोही, रौजा को निदेश दिए कि कृषकों के गन्ने का भुगतान शत् प्रतिशत किया जाए।मंडलायुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे ने आज कमिश्नरी सभागार में गन्ना कृषकों के भुगतान एवं पेराई सत्र 2022-22 तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। बैठक में उप गन्ना आयुक्त  राजीव राय, जिला गन्ना अधिकारी बरेली  यशपाल सिंह, जिला गन्ना अधिकारी पीलीभीत  जितेन्द्र मिश्रा, जिला गन्ना अधिकारी शाहजहांपुर खुशीराम, जिला गन्ना अधिकारी बदायूं किशन, मण्डल की समस्त चीनी मिलों के यूनिट प्रबंधकों ने प्रतिभाग किया।
मंडलायुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे ने चीनी में गुणवत्तापूर्ण रिपेयर मेन्टीनेन्स पूर्ण कराने एवं चीनी मिलों को समय से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उप जिलाधिकारियों व अपर जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी चीनी मिलों में चल रहे रिपेयर मेन्टीनेन्स के कार्यों का निरीक्षण किया जाए। उन्होंने गन्ना विकास विभाग द्वारा कृषकों के बीच किये जा रहे ग्रामीण स्तरीय सट्टा सर्वे प्रदर्शन की भी समीक्षा की। जिसमें उप गन्ना आयुक्त ने अवगत कराया कि सर्वे प्रदर्शन कार्यक्रम 30 अगस्त 2022 तक चलेगा, जिसमें विभाग की टीम ग्राम वार कृषकों को उनके गन्ना सर्वे के आंकड़े 63 कॉलम की सूचना पर दिखा रहे है, जिस पर यदि किसी कृषक को कोई आपत्ति है तो वह आपत्ति दर्ज करा सकता है। उन्होंने कहा कि टीम द्वारा गांव में कृषकों ऑनलाइन घोषणा पत्र एवं ऑनलाइन मेम्बरशिप हेतु आवेदन भरने का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

 

 

 

 

Related posts

 बरेली की डेलापीर मंडी में सब्जियों  के थोक के यह है  भाव , देखें  यह सूची ,

newsvoxindia

झोपड़िया में लगी भयंकर आग ,दमकल ने कढ़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू 

newsvoxindia

व्यापार से जुड़ी बड़ी खबर :बीएल एग्रो दूध के क्षेत्र में बड़ी कंपनियों को देगा टक्कर, यह है कंपनी की योजना,

newsvoxindia

Leave a Comment