शीशगढ़।कुल्ली नदी में तैरता हुआ शव देखकर ग्रामीणो ने पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को नदी से निकालकर उसकी शिनाख्त कर शव को पी एम को भेज दिया।मृतका की माँ ने पुलिस को मृतक की एक वीडियो दिखाते हुए हत्या का आरोप लगाया है।वीडियो में युवक कुछ लोगों द्वारा उसकी हत्या की साजिश रचने की बात कह रहा है।लेकिन परिजनों ने कोई लिखित शिकायत नहीं की है।वहीं पुलिस ने शिकायत मिलने पर जाँच कर कार्यवाही की बात कही है।पुलिस के अनुसार कुल्ली नदी में मिले शव की पहचान फिरासुद्दीन पुत्र समशुददीन उम्र 22वर्ष मोहल्ला गोड़ी कस्बा शीशगढ़ के रूप में हुई है।युवक पिछले कई वर्षों से दिल्ली में रहकर सिलाई का काम करता था।
जो पिछले शुक्रवार को ही अपने घर आया था।पिछले कुछ समय से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।जो पिछले पाँच दिनों से परिजनों को बिना बताए घर से निकल गया था।आशंका है कि पैर फिसलने से युवक नदी में डूब गया और उसकी मौत हो गईं।पानी में पड़े रहने से शव बुरी तरह सड़ गया है।पैंट की जेब से युवक का मोबाइल भी बरामद हुआ है।वहीं मृतक की माँ नाजमा ने पुलिस को एक वीडियो सौंपी है।जिसमें मृतक अपने कुछ विरोधियो पर हत्या की साजिश रचने की बात कह रहा है।
इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि नदी में मिले शव की शिनाख्त कर शव को पी एम को भेज दिया है।युवक की मानसिक स्थिति पिछले कुछ समय से ठीक नहीं थी ।प्रथम दृस्टया पैर फिसलने से नदी में डूबकर मौत होने की आशंका है।एक वीडियो मिली है।मामले में अभी परिजनों ने कोई लिखित शिकायत नहीं की है।शिकायत मिलने पर जाँच कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।