News Vox India
खेती किसानीशहर

सड़क हादसे में युवक की मौत , पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा

शीशगढ़।रविवार देर शाम फुफेरी वहन के साथ बाइक से गाँव लौट रहे युवक की बाइक पिक अप से टकराने से घायल हुए बहन भाई को पुलिस ने इलाज को अस्पताल भेजा था।अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गईं।घायल वहन का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Advertisement

ज्ञात हो कि रविवार देर शाम लगभग 9 बजे गाँव कैमरिया निवासी विनोद उम्र 24 वर्ष अपनी फुफेरी वहन नेहा के साथ शीशगढ़ से अपने गाँव लौट रहा था।कि बहेड़ी शीशगढ़ रोड पर गाँव कुतकपुर के निकट उनकी बाइक आगे चल रही पिकअप से साइड लेने के चककर में टकरा गईं थी।दुर्घटना के बाद पिक अप का ड्राइवर पिक अप मौके पर छोड़कर फरार हो गया।राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों घायलों को शीशगढ़ के एक निजी अस्पताल में इलाज को भर्ती कराया था।अस्पताल के डाक्टर ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए बरेली रेफर कर दिया था।बरेली के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गईं।जिससे घर में कोहराम मच गया।

 

 

 

गोलगप्पे के बहाने आई मौत

मृतक विनोद के दोस्त व अन्य लोगों ने बताया कि मौत भी कोई न कोई वहाना लेकर आती है।रविवार शाम को मृतक विनोद की फुफेरी बहन ने गोलगप्पे खाने की इच्छा जाहिर की थी।वहन की गोलगप्पे खाने की इच्छा पूर्ति के लिए विनोद उसे बाइक पर बिठाल कर पहले मानपुर पहुंचा।मानपुर में गोलगप्पे न मिलने पर दोनों शीशगढ़ पहुँचे।शीशगढ़ से गोलगप्पे खाकर दोनों भाई बहन गाँव लौट रहे थे कि हादसा हो गया।

Related posts

हाफिजगंज में बुजुर्ग महिला की रेप के बाद मौत ,आरोपी गिरफ्तार

newsvoxindia

फल खरीदने से पहले जाने ,  बरेली की डेलापीर फल मंडी में  फलों के भाव ? देखे यह लिस्ट ,

newsvoxindia

पटेल विहार में तमंचा तानकर बदमाशों की लूट

newsvoxindia

Leave a Comment